Last updated on : November 4, 2025
भारतीय दूतावास ने भारतीय समाज, बिशोफ्टू की मदद से इथियोपिया के बिशोफ्टू शहर में विश्व हिंदी दिवस (11 January 2025) का आयोजन किया। बड़ी संख्या में भारतीय और स्थानीय समुदाय ने उत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर पारंपरिक चिकित्सा पद्धति आयुष के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके अलावा डाक टिकट की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ।